हजारीबाग : हजारीबाग में एक दर्दनाक घटना सामने आया हैं, जहां हजारीबाग के एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनिता कुमारी ने आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया हैं. इस घटना में अनिता 70% जल गईं और एसडीओ अशोक कुमार के दोनों हाथ भी जल गए. हजारीबाग से आरोग्यम अस्पताल जैसे ही एसडीओ अपनी पत्नी के साथ पहुंचे, उनकी गंभीरता को देखते हुए बोकारों जेनरल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. जहां अनिता कुमारी को बर्निंग वार्ड में भर्ती कराया गया हैं. बर्निंग वार्ड के इंचार्ज डॉ अनिंदो मंडल ने बताया है कि एसडीओ की पत्नी लगभग 70% तक जल गयी हैं.
क्या है पूरा मामला
एसडीओ अशोक कुमार ने कहा कि उनके आवास में रंगाई का काम चल रहा था जिसके वजह से पत्नी को मॉर्निंग वॉक पर जाने से रोका, जिसके बाद हम दोनों के बीच विवाद हो गया. अनिता ने आवास परिसर में रखे पेंट के तेल को छिड़कर आग लगा ली. मैंने आग बुझाने का प्रयास किया. जल्दी से आरोग्यम हॉस्पिटल ले जाया गया. अनिता की स्थिति आधिक बिगरने के कारण पहले बोकारो फिर रांची रेफ़र कर दिया गया.
यह घटना गुरुवार सुबह 7 बजे की बताई जा रही हैं, दोनों को रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read : देवघर सदर अस्पताल में नये साल से नया पार्किंग शुल्क लागू