हजारीबाग : स्कार्पियो की चपेट में आने से बरसोत निवासी चेतलाल कुशवाहा(32) की मौत हो गई। वह वहां के कुशवाहा लाइन होटल के मालिक थे। इसी होटल के पास मुहर्रम की जुलूस निकाला गया था। इसके वजह से जीटी रोड वनवे कर दिया गया था। एक रोड को जाम कर खेल दिखाया जा रहा था।
कुशवाहा भी खेल देखने गये थे। उसी दौरान जैसे ही उन्होंने सड़क पार की । उसी समय तेज गति से आ रही एक स्कार्पियो ने उसे अपने चपेट में ले लिया। गंभीर अवस्था मे पूर्व उन्हें बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए हज़ारीबाग़ भेज दिया गया। हालांकि कुछ समय के लिए आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। लेकिन मौके पर थाना प्रभारी ललित कुमार पहुंच समझा बुझाकर जाम हटवाया।