Joharlive Team
हजारीबाग : अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य युवक- युवती परिचय- सह- सामूहिक विवाह सम्मेलन का खंडेलवाल वैश्य पंचायत, हजारीबाग द्वार जो आयोजन किया गया वह सामाजिक एकजुटता का परिचय देते हुए अपने आप में मिशाल कायम करता है। उक्त तीन दिवसीय सम्मेलन के माध्यम से समाज द्वारा 08 जोड़े युवक- युवतियों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। विवाह से पूर्व इसके लिए शुक्रवार को विधिवत बारात निकाली गई। जिसमें गाजे- बाजे और ढोल- तासे के साथ समाज के हजारों लोग शामिल हुए ।
बारात विवाह स्थल बड़ा अखाड़ा पंहुचने पर सदर विधायक मनीष जायसवाल भी यहां पहुंचे और आयोजकों का उत्साहवर्धन करते हुए नवविवाहित जोड़े को शुभाशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर खंडेलवाल समाज के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें सम्मेलन का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया और स्थानीय समाज के लोगों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि वर्तमान समय में जहां एक ओर कई समाज में दहेज लोभियों का बोलबाला है। बगैर दहेज के किसी बहन- बेटी की शादी नहीं हो सकती है वैसे समय में खंडेलवाल समाज का यह सम्मेलन सभी समाज को आईना दिखाने का कार्य करता है ।