Joharlive Team
हजारीबाग: समाहरणालय परिसर स्थित सूचना भवन सभागार में आवास योजना व मनरेगा की समीक्षा बैठक शनिवार उप विकास आयुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मौके पर जिले में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा योजनाओं की अद्यतन स्थिति से प्रखण्डवार बारी-बारी से समीक्षा हुई। इस क्रम में बड़कागांव, सदर, दारू, ईचाक, विष्णुगढ़ पदमा प्रखण्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान विष्णुगढ़, बड़कागांव एवं पदमा प्रखण्ड में धीमी प्रगति पर उप विकास आयुक्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने संबंधित प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को अभियान के तौर पर ससमय लक्ष्य हासिल करने का निदेश दिया। वहीं मनरेगा योजना अन्तर्गत मजदूरों के बकाया मजदूरी को अविलम्ब भुगतान करने का निदेश प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया। इस दौरान उन्होंने धीमी गति से चल रहे योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया। उन्हांेने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारीगण समन्वय बनाकर लक्ष्य को हासिल करने में कोई कसर न छोड़ें। उन्होंने कार्यों में शिथिलता बरतने वालों पर निश्चित कार्रवाई करने की बात कही।
बैठक में निदेशक डीआरडीए उमा महतो, विभिन्न प्रखण्डों के बीडीओ व सीओ, डीपीओ मनरेगा अनूजा राणा, रोजगार सेवक सहित कई अन्य मौजूद थे।