Joharlive Team
रांची। झारखंड के हजारीबाग जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के खंडन के विरोध में गुरुवार को संघर्ष वाहिनी मंच की ओर से मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रतिकार मार्च का आयोजन किया गया। मंच के सदस्य विनोद कुमार के नेतृत्व में कई लोग गांधी की प्रतिमा के समक्ष सांकेतिक धरणा दिया।
विनोद कुमार ने कहा कि आए दिन भगवान बिरसा मुंडा, डॉ भीमराव अंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा टूटने की खबर आती है। असामाजिक तत्वों द्वारा आए दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है की ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही आगे से ऐसी घटना ना प्रशासन यह सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी यह भी मांग है कि जहां भी महापुरुषों की प्रतिमा टूटी है उसे शीघ्र बनवाया जाए।
उन्होंने कहा कि देश में नफरत और धार्मिक उन्माद की जहरीली हवा बनाई जा रही है। इसकी चरम परिणति इस रूप में हो रही है कि कहीं गांधी की मूर्ति तोड़ी जा रही है, कहीं अंबेडकर की। हर बार सफाई यह दी जाती है कि ऐसी मूर्खतापूर्ण, निंदनीय और नफरत भरी कार्यवाही किसी सिरफिरे या गुंडा मवाली द्वारा की गई है। इसे राजनीति या किसी दल से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में कठोर कदम उठाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो। इस अवसर पर अशोक वर्मा, अमजद खान, अफजल, अनीश, श्रीनिवास, रवि भूषण आदि मौजूद थे।