Joharlive Team
चौपारण। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने को लेकर प्रशासनिक कवायद जारी है। इसी कड़ी में चौपारण थाना द्वारा प्रखंड क्षेत्र के लगभग 140 लोगों को धारा 107 से संबंधित नोटिस भेजा गया है। नोटिस जाने के बाद से ही क्षेत्र में काफी खलबली मच गई है। कुछ लोग इसे राजनीतिक षड्यंत्र बता रहे हैं। क्षेत्र में कई तरह की अफवाह भी तैर रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने पूरे मामले को स्पष्ट करते हुए कहा कि आगामी चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन करने हेतु चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों को चिन्हित कर निषेधात्मक कार्रवाई के तहत सभी को नोटिस भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस के पूर्व के मामलों के आधार पर तथा गुप्त सूचना के आधार पर ही लोगों को इसमें नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी चिन्हित को बरही अनुमंडल न्यायालय में जाकर बॉन्ड भरना होगा। कहा कि शांतिपूर्ण मतदान की पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने अफवाहों से बचने तथा सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल नहीं करने का संदेश दिया। कहा ऐसा करने वालों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।