Joharlive Desk

हजारीबाग। सदर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर में पुरातात्विक उत्खनन स्थल से चोरी हुई भगवान बुद्ध की दो बेशकीमती मूर्तियों को पुलिस ने रांची से बरामद कर लिया है. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उक्त जानकारी हजारीबाग एसपी कार्तिक एस ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों में प्रेम शंकर सिंह (40), नरेश राय (50), कुमार सुजीत सिंह उर्फ अंकु (46), यतीश कुमार (47) और संजय अग्रवाल (49) शामिल हैं. प्रेम शंकर व नरेश बिहार के बांका के रहने वाले हैं। जबकि अन्य तीन आरोपी रांची के निवासी हैं.

एसपी ने कहा कि सबसे पहले सुजीत की गिरफ्तारी हुई थी। जिसने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसके बयान पर संजय अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ के बाद मूर्तियों को यतीश के घर से बरामद किया गया. उसके बाद वारदात के तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

एसपी ने बताया कि खुदाई में प्राचीन मूर्ति मिलने की जानकारी होने के बाद आरोपियों ने आपस में उसे चुराकर बेचने की योजना बनायी. तीन मार्च को ही संजय अग्रवाल, कुमार सुजीत सिंह, प्रेम शंकर सिंह, नरेश राय और संजय सिंह ने योजना बनायी थी.

एसपी के मुताबिक, 20-21 मार्च की रात सुजीत, प्रेम शंकर, नरेश रॉय व संजय सिंह हजारीबाग आये और मूर्तियों को चोरी की घटना को अंजाम दिया.

Share.
Exit mobile version