Joharlive Team
हजारीबाग। जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। घटना कटकमदाग थाना के पुंदरी मोड़ की है।जहां एनटीपीसी कंपनी के अधीन एलएनटी में काम करने वाले पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 2 की संख्या में अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। अपराधियों ने 4 गोली सत्येंद्र कुमार सिंह पर चलाई। मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाने के दौरान उनकी मौत हो गई। सत्येंद्र कुमार सिंह बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं। घटना के बाद बड़कागांव एसडीपीओ समेत कई पुलिस पदाधिकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं और अपराधियों की धरपकड़ के लिए गश्त तेज कर दिया गया है।