हजारीबाग: हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक हजारीबाग मनोज रतन चौथे को गुप्त सूचना मिली थी कि हजारीबाग लोहसिंघना थाना क्षेत्र अन्तर्गत झील परिसर के पास बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री होने वाली है. जिसमें बिहार से ब्राउन शुगर लाकर बेचे जाने की सूचना है. उक्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, हजारीबाग के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए झील परिसर के पास से घेराबन्दी कर चार संदिग्ध लोगों को पकडा. उनके पास से 142 ग्राम नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद हुआ. इस पर थाना में कांड दर्ज करते हुए चारों व्यक्तियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया. संतोष कुमार और सैयद मोहम्मद जिसान दोनो के द्वारा बिहार के आरा जिला से ब्राउन शुगर लाकर हजारीबाग में रमिज राजा उर्फ अयान और मोनाजिर खान उर्फ गुड्डु के पास बेचा जाता था. ये दोनों हजारीबाग में इसकी बिक्री करते थे. इनके पास से ब्राउन शुगर 142 ग्राम,एक यामाहा कम्पनी का मोटरसाईकिल, एक ओप्पो कम्पनी का हरा रंग का F-11 प्रो स्क्रीन टच मोबाईल,एक ब्लू रंग का वीवो कम्पनी का स्क्रीन टच मोबाईल, एक ग्रे रंग का वन प्लस कम्पनी का स्क्रीन टच मोबाईल बरामद किया गया है.