Joharlive Team
- बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे उग्रवादी, हथियार बरामद
हजारीबाग। हजारीबाग पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच उग्रवादियों को कटकमदाग के जंगल से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई. बताया गया कि हजारीबाग पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी बसंत गंजू और उसके साथी कटकमदाग थाना क्षेत्र के जमवारी में अपने साथियों के साथ मीटिंग कर रहा है तथा क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने वाला है।सूचना मिलने के बाद छापामारी दल का गठन किया गया। जिसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने किया। छापामारी दल ने घेराबंदी करते हुए कुख्यात पूर्व जेपीसी कमांडर पुरुषोत्तम गंजू एवं उसके साथ ही नाथ रजवार को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर संगठन के अन्य साथियों राजेश कुमार, मोहम्मद वारिस एवं संजय कुमार पांडे को हजारीबाग एवं चतरा के संयुक्त छापामारी दल ने विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया।उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार सभी पांचों उग्रवादियों के पास से अवैध हथियार वह गोली बरामद हुई है. संबंध में कटकमदाग थाना कांड संख्या 92/20 वआम आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उक्त सभी गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों का अपराधिक इतिहास रहा है.ज्ञात हो कि पूर्व जेपीसी कमांडर बसंत गंजू उर्फ पुरुषोत्तम माह सितंबर 2019 में जेल से निकलने के बाद सुजीत सिन्हा व अमन शाह के निर्देशन पर हजारीबाग, चतरा,लातेहार, रामगढ़,रांची के कॉल व्यवसायियों व अन्य व्यवसायियों से डरा धमका कर वसूली कर रहा था. इस दौरान उसने दिसंबर 2019 में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था जिसमें एक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इन लोगों के पास से दो देसी कट्टा, एक पीस देसी बंदूक, एक देसी पिस्टल, जिंदा गोलियां,5 मोबाइल बरामद किया है. छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिष्णुगढ़ ओम प्रकाश, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा आशुतोष सत्यम, मनोज कुमार सिंह, धनंजय सिंह, शंभू नंदीश्वर, उत्तम तिवारी,आनंद आजाद, देवेंद्र कुमार, सागर चौरसिया व अन्य सशस्त्र बल के पुलिस मौजूद थे।