हजारीबाग : जिले के कोर्रा देवांगन चौक स्थित राजकीय बालक मध्य विद्यालय कोर्रा एवं मिडिल स्कूल कोर्रा में बाउंड्री वॉल नहीं होने से स्कूली बच्चों के साथ हादसे का खतरा बना रहता है. स्कूल दोनों ओर से व्यस्त सड़कों से घिरा हुआ है. इन सड़कों पर बड़ी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन हमेशा होता रहता है. ऐसे में वहां पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे जब स्कूल से बाहर निकलते हैं या लंच टाइम खेलने बाहर आते हैं तो दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

क्या कहते हैं शिक्षक

शिक्षकों ने बताया कि इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ विभाग को भी अवगत करा चुके हैं, परंतु आश्वासन के अलावा अभी तक और कुछ नहीं मिला और जब बच्चे स्कूल से बाहर आते हैं तो शिक्षकों को ही उनकी देखभाल करनी पड़ती है. बच्चे सड़क पर ना चले जाएं ऐसे में स्कूल में मिलने वाला खेलने का सामान भी रखा रह जाता है. क्योंकि बाउंड्री वॉल ना होने के कारण बच्चे कैंपस में अच्छे से खेल भी नहीं पाते हैं. साथ ही साथ आए दिन वहां शराब की बोतलें मिलती हैं जो रात में शराबी तत्वों के लोग आराम से वहां पर शराब पीकर बॉटल छोड़कर चले जाते हैं.

इसे भी पढ़ें : बिजली तार की चपेट में आकर एक और हाथी की मौत

Share.
Exit mobile version