JoharLive Team
हजारीबाग: सिविल सर्जन हजारीबाग डॉक्टर कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में पल्स पोलियो जागरूकता अभियान को लेकर शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मौके पर उन्होंने बताया कि भारतवर्ष पोलियो मुक्त हो चुका है पर इसकी जानकारी और जागरूकता निरंतर जारी रखनी चाहिए ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना होद्य इस संबंध में पूरे राज्य में अनेकों जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में हजारीबाग जिले में भी 19-21 जनवरी 2020 तक राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में पोलियो बूथ पर सभी नवजात शिशुओं 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी एवं दिनांक 20 से 21 जनवरी 2020 को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में जागरूकता हेतु जिले के सभी प्रखंडों में रैली,प्रभात फेरी,पोस्टर,बैनरहोर्डिंग, माइकिंग, मीडिया एडवोकेसी कार्यक्रम के द्वारा जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में 0 से 5 वर्ष के तीन लाख चार हजार चैतीस बच्चों को पोलियो पिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसकी सफलता हेतु जिले में कुल 1920 ग्रामीण बूथ, 140 शहरी बूथ, 75 ट्रांजिट टीम, 53 मोबाइल टीम, 14 संस्थान बूथ, समेत कुल 2193 टीम एवं 4600 भेक्सीनेटर लगाया गया है। वही मॉनिटरिंग करने हेतु कुल 325 सुपरवाइजर को भी लगाया गया है। सभी बूथो पर ससमय वैक्सीन पहुंचे इस हेतु 111 सब डिपो भी बनाए गए हैं। पल्स पोलियो कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय पर्यवेक्षण, मूल्यांकन दल का गठन किया गया है जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कटकमसांडी एवं सदर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र, जिला आरसीएच पदाधिकारी विष्णुगढ़ एवं बरकट्ठा जिला भीबीडी पदाधिकारी बड़कागांव एवं केरेडारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी चैपारण एवं बरही,जिला कार्यक्रम प्रबंधक इचाक एवं चुरचू प्रखंड आवंटित किया गया हैद्यइस संबंध में 18 जनवरी को पल्स पोलियो कार्यक्रम का बड़े पैमाने पर रैली का आयोजन किया गया द्यरैली को डॉक्टर के.कुमार सिविल सर्जन,डॉ एसके कांत जिला आरसीएच पदाधिकारी एवं डॉ दीपक कुमार के द्वारा सदर अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली मेन रोड होते हुए झंडा चैक,बंशीलाल चैक, आनंदा चैक होते हुए वापस सदर अस्पताल लाया गया. रैली में एएनएमटी स्कूल,यदुनाथ बालिका उच्च विद्यालय एवं आनंदा विद्यालय हजारीबाग के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रैली को सफल बनाने में सुरेंद्र कुमार,रूपलाल कुमार, शाहनवाज आलम, कल्पना कुमारी, नाजिया प्रवीण, संतोष, माधव, बबलू कुमार, धनेश्वर प्रसाद, सज्जन, विजय कुमार एवं स्कूल के शिक्षकों का सहयोग रहा।