Joharlive Team
हजारीबाग : शहर के इमलीकोठी स्थित “हीरो इलेक्ट्रिक ” का अधिकृत शोरूम का विधिवत उद्घाटन सदर विधायक मनीष जायसवाल, पूर्व जीप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल और पूर्व डिप्टी मेयर आनंद देव के द्वारा किया गया। शोरूम के संचालक महेश जायसवाल, मोहित जायसवाल और कुणाल जायसवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि हीरो इलेक्ट्रिक लिथियम आयरन बैट्री का प्रयोग करती है, जो कि परंपरागत लेड एसिड बैट्री के मुकाबले बहूत ही उत्कृष्ट होती है। संचालकों ने यह भ बताया कि यह हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटी कुल 4 से 5 घण्टे के फूल चार्ज करने में 65 से 120 कि.मी. की दूरी तय की जा सकती है औऱ यह आज के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर्यावरण के बिल्कुल अनुकूल है औऱ वर्तमान में बढ़ते हुए पेट्रोल के बढ़ते दामों के हिसाब से यह इलेक्ट्रिक बाइक छुटकारा देने में राहत प्रदान करेगी। सिर्फ़ 12 रुपए से 65 की.मी. की दूरी को तय करने वाले मॉडल की कीमत 49,633/- है । हीरो इलेक्ट्रिक कम्पनी के ओऱ से कम्पनी की बैट्री, मोटर एवं कंट्रोलर पर तीन साल की वारंटी भी देती है । सबसे ख़ास बात उन्होंने बताया कि इस त्योहारों के शुभवसर पर कंपनी अपने वाहनों के सभी विस्तृत मूल्यों पर 3,000/- तक कि आकर्षक छूट प्रदान कर रही है। कुछ चुनिंदा मॉडलों में रजिस्ट्रेशन की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। औऱ आज के समय में हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर खासकर विद्यार्थियों , गृहिणियों, व्यावसायिक एवं कार्यालय कर्मचारियों के लिए यह एक उत्कृष्ट विकल्प है। हीरो इलेक्ट्रिक शोरूम में अभी वर्तमान में कुछ मॉडल यानि हीरो फ़्लैश , हीरो ऑप्टिमा, हीरो एन. वाई. एक्स आदि मॉडल उपलब्ध है।
सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि शौकीनों के लिए यह अच्छी खबर है साथ ही शहर में प्रदूषण के स्तर में कमी लाने में ये ई-बाइक मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कह कि हजारीबाग शहर में इस और जागरूक हो रहा है और वर्तमान समय में करीब चार विभिन्न कंपनियों के ई- बाइक का शोरूम संचालित हैं। वहीं पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल और पूर्व डिप्टी मेयर आनंद देव ने बताया कि यह एक हज़ारीबाग शहरवासियों के लिए अच्छी ख़बर है की पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से यह इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदूषण को रोकने का एकमात्र विकल्प है साथ ही साथ कम कीमत पर व वर्तमान समय में तेज गति से बढ़ती हुई रफ़्तार भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटी के चालकों के लिए अनुकूल रहेगा।
शोरूम के उदघाटन समारोह के मौके पर संचालक महेश जायसवाल, मोहित जायसवाल , कुणाल जायसवाल, विद्या जायसवाल, निरंजन देव, राहुल जैन, विकास देव, शिवानी राज, आशीष खंडेलवाल, प्रियंका जायसवाल, प्रिया जायसवाल, पूजा जायसवाल, अमिता जायसवाल, प्रभा जायसवाल, रेखा जायसवाल, रुचि देव, प्रतिमा, इति, मुनमुन, निविता, कंचन, दीप्ति, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। उद्घाटन के साथ ही कई ग्राहकों ने अपनी बुकिंग भी सुनिश्चित करा ली ।