हजारीबाग: शहर के मुख्य मार्गों पर आए दिन सड़क जाम जैसी समस्याओं का सामना आम लोगों को करना पड़ रहा है. दरअसल इस सड़क जाम के पीछे खास वजह सड़कों पर चल रही बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक टोटो वाहन बताई जा रही है. स्थानीय लोगों का मानना है कि सड़कों पर बिना किसी स्टॉपेज के यात्रियों के लिए टोटो वाहन को रोक दिए जाते हैं. साथ ही साथ बढ़ती टोटो वाहन की संख्या में नाबालिग बच्चे भी शामिल हो रहे हैं. बता दे की सड़क पर चल रहे इलेक्ट्रॉनिक टोटो वाहन में तकरीबन 20% नाबालिग बच्चे टोटो को चलाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावे कई टोटो वाहन बिना किसी रजिस्ट्रेशन के भी सड़क पर दौड़ती नजर आ रही है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक टोटो वाहन के मामले में डीटीओ हजारीबाग ने बताया कि विभाग के द्वारा कई बार जागरूकता अभियान भी चलाया गया है एवं नियम के विरुद्ध जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक टोटो वाहन चालकों पर कार्रवाई भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: JWACT-2023: जापान ने थाईलैंड को 4 गोल से हराया