हजारीबागः पुलिस को हजारीबाग में मिनी गन फैक्ट्री मिली है. पुलिस को जमुना पुल के पास यहां हथियारों का जखीरा मिला है.यहां हथियार तैयार कर अपराधियों तक पहुंचाए जाते थे. इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक हथियारों के जखीरे को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. इस पर विष्णुगढ़ अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित की गई. कार्रवाई करते हुए विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत जमुना पुल के निकट पक्के मकान में छापेमारी की गई. यहां अवैध हथियार बनाने का फैक्ट्री का खुलासा हुआ. पुलिस ने यहां से हथियार बनाने संबंधी मशीन एवं अन्य सामग्री बरामद की है. वहीं इस मामले से जुड़े 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि कुछ अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये आरोपी पकड़े गए
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद मुख्तार, मोहम्मद इमरान, सोनू आलम, मोहम्मद नसीम और मोहम्मद अमरान बताए हैं. अधिकांश अपराधी मुंगेर के विभिन्न थानों के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि यहां से 32 पीस अर्ध निर्मित पिस्टल, एक लेथ मशीन,2 मायलिंग मशीन, 39 पीस अर्धनिर्मित पिस्टल बट, 1 जनरेटर दो मोटरसाइकिल और 7 मोबाइल बरामद किया गया है.
अपराधियों तक जाती थीं गन
हजारीबाग पुलिस की मानी जाए तो यह एक बड़ी उपलब्धि है. ये अपराधी देसी हथियार बनाकर विभिन्न अपराधियों को सप्लाई करते थे. अब पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है जिन्हें हथियार सप्लाई किया गया था.