JoharLive Team
हज़ारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल के विधायक प्रतिनिधियों के पहल पर बुधवार संध्या स्थानीय परिसदन के समक्ष अवस्थित शहीद स्मारक स्थल परिसर में लगातार तीसरे वर्ष “आपका एक दिया शहीदों के नाम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गयाl इस दौरान शहर के आरंभ बैंड एवं अभिजित साउंड एंड रिकॉर्डिंग स्टूडियो के कालाकारों द्वारा लाइव म्यूजिक और ट्रैक पर देशभक्ति गीतों की बौछारें की गई| कार्यक्रम के तहत 2001 दीये यहां जलाकर देश के अमर शहीद जवानों की शहादत को लोगों ने सलाम किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कीl दीयों की रौशनी से पूरा परिसर रोशन हो उठाl शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के करीब सभी धर्म- जाती, सभी राजनितिक, कई सामाजिक और धार्मिक संगठन के लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए इस कार्यक्रम के माध्यम से शहीदों को याद कियाl कार्यक्रम में हुडहुडू स्थित शारीरिक और मानसिक दिव्यांग बच्चों के स्कूल से उनके द्वारा तैयार किया गया दीया का उपयोग किया गयाl स्मारक स्थल को फूलों की लरियों से और दीपों की मालाओं से आकर्षक तरीके से सजाया गया थाl कार्यक्रम के दौरान आरंभ बैंड एवं अभिजित साउंड रिकॉर्डिंग स्टूडियो के टीम द्वारा देशभक्ति गीतों का मनोहारी प्रस्तुति ने सभी को अपनी और आकर्षित कियाl आरंभ बैंड के अभिजित कुमार सोनू, सोनल मिश्रा, शैलेश सोनू, रोहित और पिकू ने जहाँ देशभक्ति गीत ये वतन मेरे आबाद रहे तू, ऐ मेरे प्यारे वतन और तेरी मिट्टी जैसे गीतों पर लाइव पेर्फोमेंस कर सभी को झुमने को मजबूर कर दिया वहीँ ट्रेक पर संदेशे आते हैं, मेये मुल्क जैसे देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति कर आँखों में पानी और ह्रदय में देशभक्ति का जज्बा जगा दिया| स्मारक परिसर में आकर्षक रंगोलियां बनायी गयी l
कार्यक्रम को सफल बनाने में सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, नगर विधायक प्रतिनिधि शंकर चंद्र पाठक, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, पत्रकार रवि कुमार, नगर निगम के उपमहापौर राजकुमार लाल, रितेश खंडेलवाल, शैलेश चंद्रवंशी, अतिशय जैन, अभिजित कुमार, शैलेश कुमार, अमित रंजन, कुमारी खुशबू रानी, रुपेश चौधरी, गौरव कुमार, राजेश कुमार राणा, रूपेश चौधरी, गिरधारी प्रजापति, पवन कुमार, पवन कुमार विराट, सहित अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई l
कार्यक्रम की शुरुआत वयोवृद्धा पुर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने घी के दीये जलाकर कीl ततपश्चात सभी ने बारी- बारी से एक- एक दीये जलाये शहिद स्मारक रौशनी से जगमगा उठा l
मौके पर विशेष रूप से महापौर रोशनी तिर्की, उपमहापौर राजकुमार लाल, समाजसेवी श्रद्धानन्द सिंह, पुर्व उपमहापौर आनंद देव, जदयू नेता राकेश गुप्ता, भाजपा नेता हरीश श्रीवास्तव, भुवनेश्वर पटेल, पिंजरापोल गौशाला के सचिव चंद्रप्रकाश जैन, जेवीएम नेत्री सह जिप सदस्य कुमकुम देवी सदर विधानसभा के विस्तारक प्रभारी सतीश पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिन्हा, प्रफ़ुल कुमार, जीवन मेहता, रीतलाल यादव, कवीन्द्र यादव, चौधरी प्रसाद, सुरेश कुमार, विनोद झुनझुनवाला, मनोज गोयल, मुनिन्द्र शर्मा, दिनेश सिंह राठौर, विधायक पुत्र करण जायसवाल, रुद्र सेना के संजय शरण, मनोज गोयल, दिनेश कुमार, अजय पाण्डेय, नारायण साव, बिरेन्द्र कुमार साव, प्रमुख अशोक यादव, राजद के भुनेश्वर पटेल, अशोक यादव, कन्हैया शर्मा, सांसद प्रतिनिधि मुनेश ठाकुर, रणधीर पांडेय, शिवपाल यादव, जितेन्द्र कुमार, आदित्य शरद सहित हजारों गणमान्य लोग उपस्थित थे l
बरहरवा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी ने आज बरहरवा स्थित आर.…
रांची: एमपी-एमएलए कोर्ट ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 4 दिसंबर को अदालत में…
पटना : लैंड फॉर जॉब मामले में राजद सुप्रीमो सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू…
त्रिशूर : केरल के त्रिशूर जिले के नटिका इलाके में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा…
CISCE Board Exam 2025 : सीआईएससीई (CISCE) ने 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) परीक्षा के…
RBI Governor Shaktikant Das : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास की तबीयत…
This website uses cookies.