Joharlive Team
- सभी सोलह प्रखण्डों में जनता दरबार आज, स्टाॅल एवं शिविर के माध्यम से योग्य लाभूकों को योजनाओं का दिया जाएगा लाभ
हजारीबाग। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बुधवार को उपायुक्त के निर्देश पर प्रत्येक प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में बुधवार 4 मार्च को जिले के सभी सोलह प्रखण्डों के एक-एक पंचायतों सहित कुल सोलह स्थानों पर जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बरही प्रखण्ड के विजया, बड़कागांव के आंगों, बरकट्ठा के गंगपांचों, विष्णुगढ़ के गैंडा, चलकुशा के सेवाटांड, चुरचू के चुरचू, चैपारण के चोरदाहा, डाडी के टोंगी, दारू के दिगवार, ईचाक के परासी, कटकमदाग के सलगांवां, कटकमसांडी के आराभुसाई केरेडारी के बेंगवरी, पदमा के पिंडारकोन, सदर के हुटपा एवं टाटीझरिया प्रखण्ड के बेडम पंचायत में जनता दरबार आयोजित होगा। यह जनता दरबार सुबह 11 बजे से प्रांरभ होगी। इस संबंध में उपायुक्त डाॅ. भुवनेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ योग्य व्यक्तियों तक सुगमता से उपलब्ध कराने हेेतु सरकार अपके द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का आॅन द स्पाॅट निबटारा किया जाएगा साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से लाभूकों को सूचिबद्ध किया जाएगा।
इस संबंध में उपायुक्त ने आयोजित होने वाले जनता दरबार शिविर में सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, ग्राम आवास योजना, आपूर्ति विभाग, बैंकिंग सेवा, राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग, पथ निर्माण विभाग, सहित विभिन्न विभागों के सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के स्टाॅल लगाकर प्रदर्शन एवं आवेदन प्राप्ति सहित उसके निष्पादन के निदेश दिये हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभागा को स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है। वहीं उन्होंने वहीं वरीय पदाधिकारियों को राशन कार्ड के भौतिक सत्यापन एवं अपात्र राशनकार्ड को निरस्त करने के लिए अनुशंसा करने के निर्देश दिया है। साथ ही इस अवसर पर वरीय पदाधिकारियों को बिरहोर टोलों का भ्रमण कर समुदाय के बुनियादी आवश्यकताओं का आकलन करते हुए त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया है।
इस संदर्भ में उपायुक्त ने जनता दरबार को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रखण्डों को वरीय पदाधिकारियों उपस्थित रहने के आलावे कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार, आपसी समन्वय, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों की सहभागिता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने विभिन्न पंचायतों के स्थानीय ग्रामीणों से जनता दरबार में पहुंच कर अपनी समस्याओं व शिकायतों से प्रशासन को अवगत कराने तथा विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन समर्पित करने की अपील की है।