Joharlive Team
हजारीबाग। जिले में केरोसिन ब्लास्ट में घायल एक और महिला की मौत हो गई है. महिला उर्मिला सदर प्रखंड के अमनारी गांव की थी रहने वाली थी। अब तक जिले में केरोसिन ब्लास्ट मामले में पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
दरअसल, एक मार्च को केरोसिन लैंप ब्लास्ट हुआ. जिसमें महिला उर्मिला घायल हो गई। घटना घटने के बाद झुलसी महिला को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया था जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था. 8 दिन के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।
केरोसिन विस्फोट मामले को लेकर जिला प्रशासन ने पूरे जिले में केरोसिन का सैंपल लिया है और टेस्ट के लिए भेजा गया है। जिला प्रशासन ने केरोसिन उपयोग नहीं करने की अपील भी लोगों से की है। पिछले 4 मौत पर जिला प्रशासन ने आपदा राहत फंड से प्रत्येक मृतक के परिजन को 4 लाख रुपये मुआवजा राशि भी दी थी।