हजारीबाग। एक दशक से टीपीसी, जेजेएमपी और बाद में सक्रिय हार्डकोर नक्सली अनिल भुइयां ने सोमवार को हजारीबाग में डीसी और पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उस पर 16 मामले दर्ज हैं। इनमें सबसे बड़ा मामला केरेडारी के हेंदेगीर था। इसमें अनिल ने उग्रवादियों की हत्या करके हथियार छिन लिया था और बाद में जेजेएमपी नामक उग्रवादी संगठन को हजारीबाग में खड़ा कर दिया था।
अनिल ने पुलिस को एक रायफल और कारतूस भी समर्पित किया है। झारखंड सरकार की पुनर्वास नीति नई दिशा के तहत 50 हजार रुपये नकद प्रदान किए। इसके अलावा अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।