Joharlive Team
हजारीबाग : नगर निगम की पूर्व महापौर अंजली कुमारी ने सदर प्रखंड के बड़ासी पंचायत की महिलाओं की सुनी समस्याएं।
महिलाओं ने बताया की शुद्ध पेयजल की व्यस्वस्था करना बहुत ही आवश्यक है क्योकि कुआँ ही पेयजल और सिंचाई का साधन है परंतु पानी नही मिलने के कारण सिचाई करने में काफी समस्या होती है।
सामूहिक रूप से मुख्य स्थलों पे बोरिंग नही होने के कारण पेयजल मिलना बहुत ही मुश्किल हो गया है।
गावँ में पक्की सड़क की हालत बहुत ही खराब है जिसके कारण आवागमन में काफी परेशानी होती है। गाँव में बिजली दिनभर कटा रहता है ना कोई देखने वाला है और ना कोई ठीक करने वाला है। गाँव मे नाली नही होने के कारण हर तरफ गंदा पानी जमा रहता है जिससे कई प्रकार के बीमारी होने की संभावना बनी रहती है।
महिलाओं ने समस्या बताते हुए कहा कि कि प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं में भी सदर प्रखंड के बड़ासी के लोगो पे कोई जनप्रतिनिधि का ध्यान नही रहता है जिससे गरीबो को जितना लाभ मिलना चाहिए वो नही मिल पा रहा है।
प्रखंड कार्यालय द्वारा डेटा सूचि का अनुपालन क्रमबद्ध नही होने के कारण काफी नाराजगी व्यक्त की उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि प्रखंड कार्यालय द्वारा पैसे लेकर सूचि में फेरबदल किया जाता है जिससे जरूरतमंद लोग को योजना का लाभ नही मिल पाता है
अंजलि कुमारी ने बताया कि जल्द ही सरकार तक समस्या पहुँचाकर आपकी समस्याओ से मुक्ति दिलाई जाएगी।