Joharlive Team
हजारीबाग। जिले के चौपारण के पांडेयबारा में सड़क निर्माण कार्य कर रही केशरी कंस्ट्रक्शन के गोदाम पर चौपारण पुलिस के सहयोग से वन विभाग की टीम ने छापेमारी की है। इस छापेमारी में दो अवैध आरा मशीन के साथ-साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर और चिराण पटरा सहित कई सामानों को जब्त किया है। हालांकि, गोदाम से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
वन विभाग को सूचना मिली थी कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के गोदाम में अवैध आरा मशीन संचालित किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर कारवाई की गई है। सड़क निर्माण में लगने वाले लकड़ी के सामानों का उपयोग किया जा रहा था, जो नियम विरूद्ध है। लकड़ी के सामानों का क्रय किसी सरकारी आरा मशीन के डिपो से करना है। लेकिन, कंपनी खूद अवैध तरीके से आरा मशीन लगा ली थी. वन रक्षी पंकज कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान काटे गए पेड़ों को इस्तेमाल किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है और संबंधित लोगों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।