Joharlive Team

हजारीबाग। नाॅवेल कोरोना वायरस से बचाव एवं जागरूकता हेतु बुधवार को नगर भवन के सभागार में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने की। मौके पर वायरस से बचाव, लोगों में जागरूकता, साफ-सफाई, सफाई कर्मियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन सहित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया।
मौके पर महापौर रौशनी तिर्की ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी का रूप ले रहा है इससे डरने की जरूरत नहीं है। लोगों के बीच जागरूकता फैलायें। सरकार के निदेशानुसार सभी शिक्षण संस्थानों को निश्चित अवधि के लिए बंद किया गया। कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करें। जिन नगर पालिका सफाई कर्मियों को मास्क, बूट और गलब्स मिला है वो इसका इस्तेमाल निश्चित रूप से सफाई के दौरान करें। उन्होंने कहा कि जिन सफाईकर्मियों को यह सामग्री नहीं मिला है उन्हें चिन्हित कर यह जल्द ही सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वायरस बच्चों एवं बूढ़ों पर ज्यादा प्रभावी होता है इसके लिए बच्चों एवं वृद्धों को इससे ज्यादा से ज्यादा जानकारी देते हुए बचाव के सभी उपाय करें। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि भारत से इस वायरस को उखाड़ फेंकना है इसके लिए सभी को समन्वय के साथ मिलकर लड़ना होगा।
 बैठक को सम्बोधित करते हुए नगर आयुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि आने वाले रामनवमी पर्व के भीड़ भाड़ में यह संक्रमण लोगों की बीच न बढ़़े इसको लेकर लोगों में जागरूकता फैलाएं। उन्होंने कहा कि हो सके तो बाहरी ढोल तासे वाले को न बुलाएं। एहतियात के तौर पर रामनवमी त्योहार को बड़े पैमाने पर न कर छोटे पैमाने पर किया जाय। स्वच्छता ही कोरोना से कारगर बचाव है पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. कृष्ण कुमार ने कहा कि नाॅवेल कोरोना वायरस के संक्रमित बीमारी है। उन्होंने स्वच्छता ही बचाव है पर बल देते हुए कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मी बिना बूट, गलब्स एवं मास्क के सफाई न करें। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर सप्ताह में दो बार ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव करें। उन्होंने मौजूद लोगों को सलाह देते हुए कहा कि झींकते व खांसते वक्त सावधानी बरतें रूमाल या टिशू पेपर का प्रयोग करें। साथ ही नियमित अंतरात पर साबुन से हाथ धोते रहें एवं भीड़ वाले जगहों पर जाने से बचें।
इस अवसर पर उप महापौर राजकुमार लाल, अपर नगर आयुक्त उमा महतो, सहायक नगर आयुक्त उमेश सिन्हा सहित नगर निगम के कर्मी व सफाई कर्मी मौजूद थे।

Share.
Exit mobile version