Joharlive Team
हजारीबाग। जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के बेंदुआरा गांव में आर्थिक तंगी से जूझ रहे 50 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। मृतक इसके पहले भी कई बार आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका था, लेकिन असफल रहा।
इस संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक काफी दिनों से बीमार चल रहा था तथा उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब थी। इसकी वजह से उसका इलाज किसी बड़े डॉक्टर के पास नहीं हो पा रहा था। इससे वह काफी परेशान रहा करता था. मृतक इसके पहले भी कई बार आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका था, लेकिन परिजनों की सजगता की वजह से वह बच जाता था। आज उसने अपने घर के परिजनों को अन्य कामों के लिए घर के बाहर भेज दिया और आत्महत्या कर ली।
भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड के जरिए 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सेवा लोगों को दी है, ऐसे में जरूरत है कि लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जाय ताकि, किसी भी व्यक्ति की मौत इलाज के अभाव में नहीं हो।