JoharLive Team
हजारीबाग। उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान चलाकर नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पदमा के दौरवा जंगल में नकली शराब की फैक्ट्री संचालित थी। इसे बरही के मो. कलीम खान संचालित कर रहा था। छापेमारी में उत्पाद विभाग को 667 लीटर स्प्रिट और बड़ी मात्रा में खाली बोतलें, विभिन्न कंपनियों की नकली रैपर और स्टिकर बरामद किया है। सहायक आयुक्त ने बताया कि पूछताछ में छापेमारी स्थल पर आठ मजदूरो की काम करने की बात सामने आई है।छापेमारी दल ने मौके से किशोर उरावं को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इसने अन्य आठ लोगों के नाम बताए हैं। बताया कि गया निवासी कलीम खान बरही में रहकर धंधा को संचालित करता है। यहां से स्प्रिट में रंग मिलाकर शराब को ग्रामीण क्षेत्र और एनएच किनारे संचालित लाइन होटलों में भेजा जा रहा था।