Joharlive Team
हजारीबाग। उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने जनता दरबार में आये लोगों की समस्याओं को सुना। जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग चार दर्जन लोगों ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। जनता दरबार में मुख्यतः भूमि, पेंशन, आवास, मुआवजा, राशनकार्ड आदि से संबंधित शिकायत प्राप्त हुए।
जनता दरबार में सदर प्रखंड की कुमारी दिव्या सिन्हा ने विधवा पेंशन और जलापूर्ति की गुहार लगायी कहा की पति की मृत्यु के बाद बच्चों के भरण पोषण में परेशानी हो रही है घर की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। इस पर उपायुक्त ने बीडीओ सदर को विधवा पेंशन देने के साथ जलापूर्ति हेतु निदेशित किया। वहीं सदर प्रखंड के पारो देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलवाने की गुहार लगायी इसको लेकर उपायुक्त ने सदर बीडीओ को मंतव्य सहित कार्रवाई करने का निदेश दिया। सुनवाई के दौरान संत स्टीफंस के 10वीं कक्षा के विद्यार्थीओ ने स्कुल में सिलेबस पूर्ण नहीं होने के बावजूद 500 रु अतिरिक्त फीस लेकर क्रैश कोर्स कराये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की। इस पर उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस मामले पर कार्रवाई करने का निदेश दिया। वहीं बरही प्रखंड के मो तस्लीम ने गुलाम मुस्तफा द्वारा फर्जी कागजात और राजनितिक प्रभाव से जमीन से बेदखल करने की धमकी देने संबंधी शिकायत की, जिस पर उपायुक्त ने एलआरडीसी बरही को इस मामले के निष्पादन का निदेश दिया।
मौके पर चैपारण प्रखंड की शांति देवी ने थाने में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने की शिकायत उपायुक्त से की इस पर उन्होंने अंचलाधिकारी चैपारण से इस मामले की जाँच का निर्देश दिया। आगे कटकमसांडी की अनीता देवी ने पारिवारिक पेंशन नहीं मिलने संबंधी शिकायत की इसपर बीडीओ कटकमसांडी से मिलने की बात कही। उपायुक्त ने इस दौरान सभी शिकायत के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया। उन्होंने लोगों से कहा कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी जनता दरबार के बारे में जानकारी दें। वैसे लोग जो अपनी शिकायत जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, वैसे लोगों को जागरूक करें, ताकि सभी लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके। सरकार आपके लिए योजना बनाती है एवं योजना का लाभ लेना आपका हक है। उन्होंने कहा कि सारी योजना पारदर्शी तरीके से लागू हो ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि आप सभी को किसी भी तरह की समस्या हो तो लिखित रूप में सूचित करें। इस अवसर पर कार्यपालक दण्डाधिकारी प्रीति किस्कु, अपर समहर्ता भू. ह. प्रदीप तिग्गा भी मौजूद थे।