Joharlive Team

  • सम्बंधित पदाधिकारिओं को मामलों का जल्द से जल्द समाधान करने का दिया निर्देश

हजारीबाग। मंगलवार को उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह के दिशा निर्देश पर साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। जिसमें शहरी तथा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आये लगभग 2 दर्जन फरियादियों ने अपनी समस्याएँ रखी। उपायुक्त डॉ. भुवनेश प्रताप सिंह के निदेश पर कार्यपालक दंडाधिकारी प्रीति किस्कू ने बारी बारी से सभी आवेदनों को देखते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारियों को प्रेषित किया।
आज के जनता दरबार में बड़कागाव के असमा खातून ने एनटीपीसी द्वारा भूमि अधिग्रहण के उपरांत मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की इसके उपरांत इस मामले में एसडीओ से मिलने की बात कही गयी। वही सदर प्रखंड के ममता देवी ने घर ध्वस्त होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की गुहार लगायी। इसके लिए बीडीओ सदर को आवश्यक जांचोपरांत कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। इसी क्रम में सदर प्रखण्ड की खगिया देवी द्वारा लम्बे समय से आॅनलाईन जमीन रसीद की गड़बड़ी में सुधार नहीं होने की सूचना देते हुए इसके समाधान की मांग की गई। इस हेतु सीओ सदर का त्वरित कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। वहीं सदर प्रखण्ड की ही आशा देवी ने गुहार लगाते हुए कहा कि उनके पति विकलांग होने के कारण और परिवार के भ्रणपोषण उनके कंधों पर होने के कारण स्थिति दयनीय है और मकान भी क्षतिग्रस्त है इस संबंध में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाय। इसपर संज्ञान लेते हुए उनके आवेदन को बीडीओ सदर को अग्रसारित करते हुए जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया। इसके साथ ही पेंशन, भू मुआवजा, राशनकार्ड सहित अन्य मामलों के आवेदन समर्पित किये गये। सभी आवेदनों को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारियों को भेजते हुए जल्द से जल्द इसका समाधान के निदेश दिये गये।
मौके पर कार्यपालक दण्डाधिकारी सुनिल कुमार भी मौजूद थे।

Share.
Exit mobile version