बरकट्ठा। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र स्थित बरवां गांव से दो दिन पूर्व लापता युवक का शव गंगपाचो गांव में स्थित एक कुएं से बरामद हुआ है। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग से बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, बरवां गांव निवासी संजय कुमार शर्मा (17 वर्ष) पिता रीतलाल ठाकुर गुरुवार 30 जुलाई की रात से लापता था।
जिसकी शव शनिवार की सुबह गंगपाचो गांव के नायक टोला स्थित एक कुएं में देखा गया। कुएं में शव को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना बरकट्ठा थाना पुलिस को दी गयी। इस संबंध में थाना प्रभारी बिक्रम कुमार ने बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया है।
पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। इधर, पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।