Joharlive Team
हजारीबाग। बरही थाना क्षेत्र के गौरीया करमा में 30 वर्षीय अभिषेक का शव उसके परिजनों को मिला। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा।
इस संबंध में परिजनों का कहना है कि ये हत्या का मामला हो सकता है। वहीं इस संबंध मे एसआई मनोज राणा ने बताया कि मृतक के गले में निशान है, लेकिन ये किस चीज का निशान है। ये पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा। मृतक का एक कान काला हो गया है और आंखें हल्की खुली हुई हैं, जबकि जुबान बाहर नहीं निकली हुई है।
पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन में जुट गई है। बता दें कि मृतक घर का एकलौता वारिस था। उसकी मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।