Joharlive Team
हजारीबाग: प्रखंड मुख्यालय दारू में योजनाओं की प्रगति को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल ने किया। उन्होंने मनरेगा से संबंधित पदाधिकारियों एवं रोजगार सेवकों को भौतिक रूप से पूर्ण योजनाओं यथा सिंचाई कूप, पशु शेड, डोभा आदि की योजनाओं को एमआईएस ने शीघ्र बंद करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों के आवास को जनवरी 2020 तक निश्चित रूप से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं यथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना आदि के योग्य लाभुकों का पेंशन प्रपत्र प्राप्त करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने संबंधित पंचायत सेवकों और राजस्व उप निरीक्षकों को निर्देश दिया कि पेंशन योजना की स्वीकृति के पूर्व पेंशन पाने की योग्यता को अवश्य देखें और उसकी आर्थिक और भौतिक स्थिति का अवलोकन करते हुए हीं स्वीकृति हेतु आवेदन को अग्रसारित करें। बैठक में 14वें वित्त की राशि को भी शीघ्र विभिन्न प्रकार की उपयोगी योजनाओं को लेते हुए राशि खर्च करने का निर्देश सभी पंचायत सचिवों को दी गई। प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद परवेज, कनीय अभियंता अविनाश कुमार, अशोक कुमार ग्राम रोजगार सेवक राजीव कुमार, बालेश्वर कुमार, मनोज, सुदामा, तौसीफ, पंचायत सचिव जगन्नाथ यादव, वैकुंठ दुबे, जय प्रकाश पांडे आदि शामिल थे।