हजारीबाग : हजारीबाग से चतरा जाने वाली सड़क पर पगमिल मोहल्ले में जल जमाव की समस्या ने स्थानीय लोगों को लंबे समय से परेशान कर रखा था. सड़क की हालत बेहद खराब हो गई थी, खासकर फ्रेंड्स कॉलोनी रोड की स्थिति गंभीर थी. इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय समाजसेवी और शांति समिति के सदस्य फहिम उद्दिन अहमद उर्फ संजर मलिक ने लगातार प्रयास किए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों और विभागों को लिखित और मौखिक रूप से सूचित किया, धरना प्रदर्शन किए, और आंदोलन चलाए. आज उन्हीं की अथक कोशिशों के कारण स्कूली छात्रों, मस्जिद में नमाजियों और अस्पताल जाने वाले हजारों लोगों को जल जमाव से राहत मिली है. बता दें कि जल जमाव की समस्या के कारण लोग घरों से बाहर निकलने में डरते थे, गिरने और चोटिल होने का भी खतरा बना रहता था.
संजर मलिक ने इस समस्या को जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी कार्यपालक अभियंता, नगर निगम आयुक्त सहित सभी संबंधित विभागों तक पहुंचाया. रक्षा बंधन के दिन जल सत्याग्रह कर उन्होंने प्रशासन और झारखंड मंत्रीमंडल का ध्यान इस समस्या की ओर खींचा. उनके प्रयासों का परिणाम यह हुआ कि युद्धस्तर पर काम शुरू हुआ और अभी भी चल रहा है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.
जलजमाव के समाधान में संजर का अहम योगदान : पूर्णिमा शाह
इस कार्य के पूरा होने से लोगों में बेहद खुशी है. संत अगस्टिन स्कूल की डायरेक्टर पूर्णिमा शाह ने कहा, “इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में संजर मलिक ने अहम भूमिका निभाई है. हम सभी उनकी जितनी भी प्रशंसा करें, वह कम होगी. उन्होंने समाजिक कार्यों में हमेशा आगे बढ़कर सेवा की है.”
संजर के योगदान से दूर हुई समस्या : नौशाबा खातून
प्राइमरी स्कूल की प्रधान अध्यापिका नौशाबा ख़ातून ने कहा, “मैं इस रोड से हर दिन स्कूल जाती थी. जल जमाव के कारण कपड़े खराब हो जाते थे और गिरने का डर बना रहता था. लेकिन संजर मलिक की महत्वपूर्ण भूमिका के कारण अब हमें इस समस्या से निजात मिल गई है. हम प्रार्थना करते हैं कि वह इसी तरह आगे बढ़ते रहें.”
संजर ने लोगों की भलाई का काम किया : सगुफता नाज
एडुका वैली पब्लिक स्कूल की संचालिका सगुफता नाज़ ने कहा, “इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से हमें दिली खुशी हुई है. संजर मलिक ने हमेशा लोगों की भलाई के लिए काम किया है और वह वाकई काबिले तारीफ इंसान हैं.”
संजर को दिल से बधाई : हेना तसनीम
किड्स कैंपस की प्रोप्राइटर हेना तसनीम ने कहा, “इस बेहद खराब हो चुकी सड़क का निर्माण हो रहा है. मैं अपने सभी अभिभावकों, शिक्षिकाओं, और हमारे संस्थान के छात्रों की ओर से समाजसेवी संजर मलिक जी को दिल से बधाई देती हूँ.”
इस क्षेत्र के अन्य निवासी जैसे शोएब सिद्दीकी (रिटायर्ड सिविल कोर्ट ओएस), एडुका वैली स्कूल के संचालक मो शाहिद, नाहीद प्रवीन (पैथोलॉजिस्ट), इमाम अब्दुल वाहिद मिसबाही, मो बदरुज्जमा, सयद तबरेज़ एजाज खान आदि ने भी संजर मलिक की तारीफ की और उन्हें शुभकामनाएं दीं. इस तरह, संजर मलिक के प्रयासों से हजारीबाग से चतरा जाने वाली सड़क पर जल जमाव की समस्या का समाधान हो सका, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिली है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.