JoharLive Team
हज़ारीबाग : दारू प्रखंड अंतर्गत सुयोग्य लाभुकों का स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण हेतु प्रखंड के सभी जलसहिया और मुखिया के साथ बैठक की गई। बैठक का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में संपन्न हुई। जिसमें सभी जलसहिया और पंचायतों के मुखिया उपस्थित हुए । विदित हो कि दारू प्रखंड में 6127 शौचालय बनाये जा चुके हैं । साथ ही 613 शौचालय एल ओ बी के तहत बनाए जा चुके हैं। इसके पश्चात जलसहिया और मुखिया के द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे कर 1333 योग्य लाभुकों का चयन किया गया है जिसका शौचालय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से कराया जाना है। सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में शौचालय का निर्माण मार्च 2020 तक पूर्ण करना है। इस हेतु गड्ढा खोदो अभियान चलाकर शौचालय निर्माण में तेजी लाना है। सोमवार को आयोजित बैठक में उपस्थित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को निर्धारित समय में शौचालय निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने उपस्थित जलसहिया एवं मुखिया से लाभुकों द्वारा स्वंय शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करने को कहा ताकि शौचालय गुणवत्तापूर्ण बन सके और राशि का स्थानांतरण सीधे लाभुकों के खाते में किया जा सके। इसके साथ ही रानी मिस्त्री को प्रोत्साहित करते हुए उनके माध्यम से भी गुणवत्तापूर्ण शौचालय बनाने के लिए प्राथमिक देने की बात कही गई। यदि किन्हीं को शौचालय निर्माण हेतु प्रशिक्षण की आवश्यकता हो तो उसकी भी व्यवस्था की जायेगी। साथ ही आवश्यकता अनुसार राशि की मांग के लिए पत्र देने का निर्देश दिया गया । पूर्व में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को शौचालय निर्माण हेतु राशि प्राप्त है, उसका अब तक उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया उन्हें भी शीघ्र जमा करने का निर्देश दिया गया । ताकि आगे के कार्य के लिए उन्हें राशि उपलब्ध कराई जा सके।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी रामरतन कुमार वर्णवाल के साथ प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सूनील राणा, जिला के प्रखंड समन्वयक रितेश कुमार, सोशल मोबलाइजर उमा कुमारी, मुखिया वीरेंद्र कुमार, त्रिलोकी प्रसाद, सुशीला देवी, महेन्द्र मुर्मू सहित प्रखंड के सभी जलसहिया उपस्थित थीं।