Joharlive Team
हजारीबाग : बड़कागांव प्रखंड के बीडीओ और उनकी पत्नी पर एक बच्ची के साथ मारपीट कर उसे गर्म आयरन से दागने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बच्ची के चेहरे व सीने के पास कई जख्म है। पीड़िता किशोरी के शरीर पर पड़े जख्म के निशान देखने से लगता है कि उसके साथ क्रूरता हुई है। यह घटना बड़कागांव से लेकर हजारीबाग जिला मुख्यालय तक चर्चा का विषय बना हुआ है। बड़कागांव प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेष कुमार ने नाबालिग को नौकरानी के रूप में अपने आवास पर रखा था। उसपर 200 रुपये चोरी करने का आरोप लगाकर पहले मारपीट की गयी। फिर उसे गर्म आयरन से दाग दिया गया। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों का सहयोग लेकर समझौता कराने का प्रयास किया गया। बात नहीं बनीं तो पीड़िता को लेकर परिजन परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। बड़कागांव चाइल्ड लाईन के कार्यकर्ता ने इस मामले में पीड़िता को सहयोग किया। सदर अस्पताल में इलाजरत पीड़िता ने बताया कि उसकी यह दशा बीडीओ दंपती ने की है। घटना बाबत परिजनों ने बताया है कि चार माह पूर्व एक एजेंट विनय कुमार मेहता ने बच्ची को बीडीओ के घर में नौकरानी के रूप में 3500 रुपया प्रति माह दिलाने के नाम पर उसे काम दिलवाया था। बच्ची पतरा गांव निवासी सोहवी लकड़ा की पुत्री सोनी कुमारी (बदला नाम) है। पीड़िता ने बताया कि बीडीओ दंपाि ने करमा पूजा के दिन 200 रुपया चोरी करने का आरोप लगा कर उसके साथ मारपीट किया। बीडीओ की पत्नी ने मानवता की सभी हदें लांघ कर गर्म आयरन से बच्ची के चेहरे पर अलग-अलग स्थानों पर दाग दिया। इतना ही नहीं उसके शरीर के अलग-अलग हिस्से पर भी गर्म आयरन से दागा गया है। बताया गया है कि बच्ची इसी क्रम में बेहोश हो गई और उसे बिना इलाज किये चार दिनों तक बंधक बना कर रखा गया। यह बताया गया है कि बच्ची की हालत जब बिगड़ गई तो उसे बड़कागांव चौक से कुछ दूरी पर लाकर छोड़ दिया गया। जब लोगों की नजर बच्ची पर पड़ी तो पूरे क्षेत्र में जंगल में आग की तरह खबर फैल गई। घटना के बाद आरोपी बीडीओ ने एजेंट विनय कुमार मेहता से संपर्क कर मामले को रफा-दफा करने को कहा। बच्ची के परिजनों को बुलाकर समझौता कराने का प्रयास किया गया लेकिन तकतक यह मामला बड़कागांव क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी थी। चाइल्ड लाईन के एक कार्यकर्ता ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर बच्ची को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा और बीडीओ दंपती पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.