हजारीबाग: 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के नायक जयमंगल पांडेय के वंशज सचिदानंद पांडेय ने आज सदर विधानसभा के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा. उन्होंने 28 वर्षों की राजनीतिक पृष्ठभूमि और जनता के संघर्ष में अपने सहयोग का दावा किया. पांडेय ने कहा कि वह हमेशा जनता के साथ रहेंगे और मायावी राजनीति से सावधान रहने की अपील की. वहीं झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के प्रत्याशी उदय मेहता ने भी नामांकन भरा. उन्होंने हजारों समर्थकों के साथ बाइक रैली निकाली और क्षेत्र के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया. मेहता ने कहा कि उनका चुनावी एजेंडा बुनियादी सुविधाओं, शिक्षा, रोजगार और महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित है. दोनों प्रत्याशियों के नामांकन से हजारीबाग सदर विधानसभा का चुनावी मुकाबला और भी रोचक हो गया है. वहीं समर्थक अपनी-अपनी जीत के प्रति आशान्वित हैं.

Share.
Exit mobile version