पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में बुधवार रात एक एंबुलेंस चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक विनय कुमार दास झारखंड के हजारीबाग जिला निवासी थे. घटना के बाद PMCH कैंपस में सनसनी फैल गई.
पुलिस ने बताया कि बाइक सवार 2 अपराधियों ने एंबुलेंस चालक से मारपीट की और गोली मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल एंबुलेंस चालक को आनन-फानन में PMCH इमरजेंसी में ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि पहले से भी PMCH में एंबुलेंस चालकों के बीच दलाली को लेकर दुश्मनी की बात सामने आती रही है. पुलिस CCTV फुटेज समेत कई चीजों के आधार पर छानबीन कर रही है.
टाउन DSP अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
इस घटना के बाद PMCH कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
Also Read : BPSC अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज, लालू ने सरकार पर उठाए सवाल