Joharlive Team
प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में हुई राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक।
हजारीबाग: राजस्व विषयक समीक्षा बैठक गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई जिलों के अपर समाहर्ता मौजूद थे। बैठक में राजस्व संग्रहण में गति लाने के लिए व्यापक चर्चा की गयी। मौके पर शत-प्रतिशत वसूली का निर्देश देते हुए टॉप बकायेदारों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया। बैठक में कई पदाधिकारियों से लक्ष्य के विरुद्ध कम उपलब्धि पर कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई। मौके पर अनिल कुमार तिर्की एसी कोडरमा, दिलीप तिर्की एसी हजारीबाग, जुगनू मींस एसी रामगढ़, मिथिलेश कुमार चैधरी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी धनबाद, सतीश कुमार सिन्हा,रमेश कुमार दुबे एसी गिरिडीह, एस.के सिन्हा उपनिदेशक खान हजारीबाग,जिला खनन पदाधिकारी हजारीबाग नितेश कुमार गुप्ता जिला खनन पदाधिकारी पदाधिकारी चतरा,रवि कुमार सिंह जिला खनन पदाधिकारी धनबाद,अजीत कुमार एवं एसपी कुजूर उपनिदेशक खान धनबाद आदि मौजूद थे।