Joharlive Team
हजारीबाग: बरही थाना क्षेत्र के तिलैया में रहने वाली 30 वर्षीय दीपिका ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया। दीपिका की आत्महत्या का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है।
इस संबंध में ग्रमीणों का कहना है कि दीपिका का रिश्ता अपने परिवार और पति के साथ काफी अच्छा था। बावजूद इसके उसने आत्महत्या क्यों की, ये किसी की समझ में नहीं आ रहा है। वहीं, मृतका के पिता ने बताया की पति चंदन हमेशा फोन कर यह कहता था कि उसकी बेटी को ससुराल में रहने का तरीका नहीं पता है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। दीपिका की मौत की खबर से लोग काफी सदमे में हैं और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।