Joharlive Team

  • सभी केन्द्र अधिक्षक के निदेश परिक्षा वाले स्थान की स्वच्छता एवं साफ-सफाई पर रखें ध्यान

हजारीबाग: जैक द्वारा 10वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ली जाने वाली बोर्ड की परीक्षा जो कि 11 फरवरी, 2020 को होने वाली है उसकी तैयारी और इस परीक्षा को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग की बैठक सूचना भवन में उपायुक्त डॉ. भुवनेश प्रताप सिंह अध्यक्षता की गई। मौके पर उपायुक्त कहा कि कोई भी बच्चा क्लास रूम में मोबाईल नहीं लायें यह सुनिश्चित करने को कहा। वहीं सभी सीएस को निदेश दिया गया कि परीक्षा के समय कोई भी शिक्षक कोताही न बरतें, सीसीटीवी कैमरा चालू अवस्था में रहे तथा परीक्षा चहारदिवारी के अंदर हो। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में बेंच-डेस्क होना जरूरी है। परीक्षा के समय बिजली, पानी, जेनरेटर, फर्नीचर और साफ-सफाई आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जाय। साथ ही शिक्षक-शिक्षिका प्रत्येक दिन विद्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें और बच्चों की पढ़ाई करने में कोई कोताही न बरती जाय। परीक्षा शुरू होने से पहले बच्चों की जेब की निगरानी करें यदि कोई नकल की पर्ची पाई जाती है तो उसे फौरन फिकवा दें, अन्यथा सीएस पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी लुदी कुमारी, सीएस, शिक्षक-शिक्षका सहित अन्य मौजूद थे।

Share.
Exit mobile version