Joharlive Team

  • बिरहोर एक्शन प्लान के तहत जनता दरबार का किया गया आयोजन

हजारीबाग। जिला के आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों के उत्थान के लिए हजारीबाग के उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह के निर्देश पर बिरहोर एक्शन प्लान का संचालन पूरे हजारीबाग जिला में किया जा रहा है। इसी के तहत जनता दरबार का आयोजन बड़वार बिरहोर टोला में किया गया। जिसमें बिरहोर परिवारों को बुनियादी सुविधाएं और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी नजारत उप समाहर्ता डेविड बलिहार ने बिरहोर परिवारों के सर्वांगीण विकास की बात कही। साथ ही नियमित रूप से बिरहोर टोला का निरीक्षण करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत लोगों को देने की बात कही। जिसमें सभी लोगों को पेंशन, आवास, राशन कार्ड, विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए छात्रवृत्ति, आंगनबाड़ी से नियमित पोषाहार,  समुचित इलाज, पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय, बिजली की सुविधा सहित अन्य सभी सुविधाएं शीघ्र दी जायेगी। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जेएसएलपीएस, मनरेगा, पेंशन सहित अन्य विभागों से संबंधित स्टाल लगाए गए थे। इस दौरान प्राप्त दर्जनों आवेदनों को निष्पादित करने का निर्देश वरीय पदाधिकारी के द्वारा दारू प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल को दिया गया। विदित हो कि दारू प्रखंड में आदिम जनजाति परिवारों के दो टोला है। जिसमें एक बडवार और दूसरा पूनाई पंचायत के जरगा में स्थित है। जरगा में भी जनता दरबार का आयोजन शनिवार 22 फरवरी को किया जाएगा जिसमें वहां के बिरहोर परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने का प्रयास किया जाएगा।
बडवार बिरहोर टोला में आयोजित जनता दरबार में वरीय पदाधिकारी डेविड बलिहार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद परवेज, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कपिल मुनि, बैंक आॅफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सोमनाथ डे, प्रधान सहायक नीलम लकड़ा, मुखिया तिरलोकी प्रसाद, पंचायत सेवक बैकुंठ दुबे, ग्राम रोजगार सेवक राजीव कुमार, राजस्व निरीक्षक शंकर गौड एवं प्रखंड के सभी पर्यवेक्षक सहित बिरहोर टोला के सभी बिरहोर परिवार शामिल थे।

Share.
Exit mobile version