हजारीबाग: हवलदार हत्याकांड में फरार सजायाफ्ता कैदी शाहिद अंसारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कोशिशें तेज हो गई हैं. पुलिस टीम लगातार धनबाद, गिरिडीह, और तिलैया में छापेमारी कर रही है. इन छापेमारी के दौरान शाहिद अंसारी के परिचितों और परिजनों से गहन पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, धनबाद के दो, गिरिडीह के एक, और तिलैया के एक व्यक्ति से पूछताछ हो रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना से पहले और बाद में शाहिद अंसारी ने किन-किन लोगों से मोबाइल पर संपर्क किया था.
हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि हवलदार चौहान हेम्ब्रम की हत्या के बाद फरार हुए शाहिद अंसारी का सुराग मिल गया है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गौरतलब है कि 11 अगस्त की रात शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड की सुरक्षा में तैनात हवलदार चौहान हेम्ब्रम की हत्या कर शाहिद अंसारी फरार हो गया था. पुलिस अब शाहिद को पकड़ने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है, और एसपी ने आश्वासन दिया है कि उसे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा.