सरायकेला : चांडिल मुरी रेलखंड के ईचाडीह पुराने रेलवे फाटक के सामने ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गयी. जिससे रेलवे का एक पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया. इसके कारण सुबह सात बजे तक दोनों तरफ से ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह चांडिल वन विभाग के कर्मी, तिरुलडीह थाना पुलिस और रेलवे पुलिस बल मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त पोल की मरम्मत का काम शुरू किया.
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात हटिया-रांची ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गयी. सुबह जब घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो आसपास के लोग मौके पर जुट गये और मृत हाथी की पूजा-अर्चना करने लगे. हादसे की जानकारी जब रेलवे टीम और आरपीएफ को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके बाद क्षतिग्रस्त पोल की मरम्मत का काम शुरू हुआ.
इसे भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, 40 घंटे के बाद खत्म हुआ कुलगाम में मुठभेड़