रांची : गोरखपुर और हटिया जैसे गंतव्य स्थानों के यात्रियों के लिए खुश होने वाली खबर आयी है. मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15028) जल्द ही संबलपुर तक चलेगी. रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक कोचिंग विवेक कुमार सिन्हा ने भुवनेश्वर, हाजीपुर व गोरखपुर रेल डिविजन व कोलकाता मुख्यालय को पत्र लिख कर जानकारी दी है.
समय सारिणी के अनुसार, ट्रेन गोरखपुर से सुबह 7.20 बजे रवाना होगी. हटिया अगले दिन सुबह 7.20 बजे पहुंचेगी और 10 मिनट के ठहराव के बाद सुबह 7.30 बजे हटिया से रवाना होगी. ट्रेन का राउरकेला आगमन सुबह 11.15 व प्रस्थान सुबह 11.23 बजे, झारसुगुड़ा आगमन 12.55 व प्रस्थान 1.00 बजे, रेंगाली आगमन 1.25 बजे व प्रस्थान 1.27 बजे और संबलपुर आगमन दोपहर 2.10 बजे होगा.
वहीं, ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर- हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस संबलपुर से सुबह 9.20 बजे रवाना होगी. रेंगाली आगमन सुबह 9.40 बजे व प्रस्थान 9.42 बजे, झारसुगुड़ा आगमन 10.30 बजे व प्रस्थान 10.35 बजे, राउरकेला आगमन 11.52 बजे व प्रस्थान 12.00 बजे, हटिया आगमन शाम 4.40 बजे व प्रस्थान शाम 4.50 बजे व गोरखपुर आगमन अगले दिन शाम 4.30 बजे होगा. पत्र में कहा गया कि ट्रेन के विस्तार को लेकर जल्द ही तिथि की घोषणा की जायेगी.