Johar live desk: ऋतिक रोशन अपनी अपकमिंग सुपरहीरो फिल्म ‘कृष 4’ को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं। 12 साल बाद इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी दर्शकों के बीच दस्तक देगी। ये फिल्म कई मायनों में खास होने वाली है। पहला तो 12 साल के लंबे इंतजार के बाद कृष 4 दर्शकों के बीच होगी और दूसरा कि ऋतिक रोशन इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ निर्देशन भी करने जा रहे हैं। जी हां, इस फिल्म के निर्देशन की कमान भी अब ऋतिक ने अपने हाथों में ले ली है। इस बीच फैंस ये जानने को भी बेताब हैं कि आखिर कृष 4 में ऋतिक संग कौन सी हसीना नजर आएगी। कृष 4 की लीड एक्ट्रेस को लेकर अब तक सस्पेंस था, जो अब खत्म होता नजर आ रहा है।
कृष 4 में प्रियंका चोपड़ा की हुई एंट्री?
कृष 4 की शूटिंग शुरू होने में अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। दूसरी तरफ फिल्म की लीड हीरोइन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। हाल ही में खबर आई कि प्रियंका इस फिल्म में प्रिया के किरदार के साथ वापसी कर रही हैं। अब ऋतिक रोशन ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिससे लगता है कि उन्होंने इस ओर हिंट दे दिया है कि कृष 4 की लीड हीरोइन प्रिंयका चोपड़ा ही होंगी।
ऋतिक ने प्रियंका-निक और सबा संग शेयर की तस्वीर
हाल ही में ऋतिक रोशन ने प्रियंका चोपड़ा से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी मौजूद रहीं और देसी गर्ल के हसबैंड और सिंगर निक जोनास भी साथ में नजर आए। दरअसल, ऋतिक गर्लफ्रेंड सबा के साथ निक जोनास के शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने साथ में पोज देते हुए फोटो क्लिक कराई। अब ये तस्वीर ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।
फोटो में ऋतिक को सबा, प्रियंका, निक और एड्रिएन वॉरेन के साथ पोज देते देखा जा सकता है। वहीं दूसरी और तीसरी फोटो निक के शो की है। फोटोज पोस्ट करते हुए ऋतिक रोशन ने कैप्शन में लिखा- ‘हम ये सोचकर गए थे कि यहां दोस्तों के साथ एक मजेदार रात होगी, लेकिन जब हम बाहर आए तो पहले से कहीं ज्यादा हैरान और इंस्पार्यड थे। द लास्ट फाइव ईयर्स, कभी ना भुलाए जाने वाला शानदार अनुभव है। निक जोनास, आप शानदार हैं। क्या परफॉर्मेंस थी। एड्रिएन वॉरेन, आप शानदार हैं। इतना शानदार, अद्भुत शो। थिएटर, मस्ती, म्यूजिक और खाने के लिए प्रियंका चोपड़ा को धन्यवाद।’