Haryana News : हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ नायब सिंह सैनी ने आज 17 अक्टूबर को ले ली है. उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के अलावा अन्य लोग भी शामिल हुए. वहीं, बीजेपी विधायक अनिल विज ने हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. इससे पहले 54 वर्षीय सैनी ने बुधवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और पंचकूला में पार्टी कार्यालय में आयोजित एक बैठक में बीजेपी विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने के बाद अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

शपथ ग्रहण पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि वह हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह को रोकने का अनुरोध करने के लिए याचिकाकर्ता पर जुर्माना लगाएंगे. निर्वाचित सरकार को शपथ लेने से नहीं रोका जा सकता है.

शपथ ग्रहण से पहले वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना

शपथ ग्रहण से पहले नायब सिंह सैनी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पंचकूला के वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की जिसका वीडियो सामने आया है.  सैनी ने पूजा के बाद कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज भगवान वाल्मीकि की जयंती है. उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करने का काम किया और समाज को एक संदेश दिया. आज मेरा सौभाग्य है कि मुझे भगवान वाल्मीकि के चरणों में पूजा करने का अवसर मिला है. मैं उनकी जयंती पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.

हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक, दूसरी बार सीएम बने सैनी

शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन पंचकूला में किया गया जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. हरियाणा में 5 अक्टूबर को हुए चुनावों में बीजेपी ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीट जीतकर राज्य में ऐतिहासिक तीसरा कार्यकाल हासिल किया. वहीं कांग्रेस ने 37 सीट पर जीत दर्ज की. हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के साथ-साथ सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

Also Read: Jharkhand Assembly Election 2024 : रांची समेत 43 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया कल से, सेकेंड फेज की 22 से होगी शुरुआत

Share.
Exit mobile version