नई दिल्ली: हरियाणा में 5 अक्तूबर को मतदान होगा, जबकि 8 अक्तूबर को वोटों की गिनती की जाएगी. इस चुनावी दौड़ में कांग्रेस और बीजेपी जनता को लुभाने के लिए जोरशोर से जुटी हुई हैं. इसी क्रम में, कांग्रेस ने शनिवार को चंडीगढ़ में अपना 40 पेज का घोषणापत्र जारी किया, जिसमें कई महत्वपूर्ण वादे किए गए हैं.
घोषणापत्र की खास बातें
- फ्री इलाज: कांग्रेस ने जनता को 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देने का वादा किया है.
- महिलाओं के लिए सहायता: महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपये देने का प्रस्ताव रखा गया है.
- सतलुज-यमुना लिंक नहर: पार्टी ने SYL नहर से पानी लेने का आश्वासन दिया है.
- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का वादा किया गया है.
- रोजगार: युवाओं को रोजगार देने के लिए ठोस योजनाएं प्रस्तुत की गई हैं.
- किसान आयोग: किसान आयोग का गठन और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी की बात की गई है
- युवाओं का पलायन रोकना: एक विशेष विभाग बनाया जाएगा, जो युवाओं के पलायन को रोकने के उपायों पर ध्यान केंद्रित करेगा.
- वंचितों के लिए प्लॉट: वंचित वर्ग के लोगों को 100 वर्ग गज का प्लॉट देने का वादा किया गया है.
- अल्पसंख्यक आयोग: घोषणापत्र में अल्पसंख्यक आयोग के गठन का भी उल्लेख है.
बता दें कि कांग्रेस के घोषणापत्र को जारी करते हुए पार्टी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “हमारा मेनिफेस्टो बहुत मेहनत से तैयार किया गया है. मैं मेनिफेस्टो कमेटी की चेयरपर्सन गीता भुक्कल सहित सभी सहयोगियों को बधाई देता हूं. हमने इस मेनिफेस्टो में जनता की जरूरतों का ध्यान रखा है और सभी का धन्यवाद करता हूं.” कांग्रेस के इस घोषणापत्र के माध्यम से पार्टी ने हरियाणा की जनता को अपनी योजनाओं से प्रभावित करने का प्रयास किया है. अब देखना यह है कि चुनाव में जनता इसका कितना समर्थन करती है.