Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मतदाताओं से अपील की है कि वे 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. उन्होंने युवा मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं सभी से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने और एक नया रिकॉर्ड बनाने की अपील करता हूं.”
https://x.com/narendramodi/status/1842381176595747105
प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट, और जजपा के दुष्यंत चौटाला जैसे 1,031 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इस बार सत्तारूढ़ भाजपा लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता हासिल करने की कोशिश में है, जबकि कांग्रेस एक दशक बाद वापसी की उम्मीद कर रही है. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 2,03,54,350 मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं, जिसमें 8,821 मतदाता 100 साल से अधिक आयु के हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी, और इसके लिए 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
इस चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल-बसपा गठबंधन, और जजपा-आसपा गठबंधन के प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. जिला प्रशासन ने भी चुनाव को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं, और मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
This website uses cookies.