धनबाद : जोड़ाफाटक निवासी सत्यजीत सिंह के पुत्र हर्षदीप सिंह ने दिल्ली में आयोजित एशियन सुपर मॉडल ग्रैंड फिनाले में मिस्टर झारखण्ड का खिताब अपने नाम किया. आज धनबाद में अपने परिजनों के साथ मिडिया के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि उनका जन्म धनबाद में हुआ है. उनके पिता उद्योगपती है और माता डिगवाडीह में टीचर है. चयन के बाद हर्षदीप सिंह खुश हैं और अपने करियर के प्रति सजग हैं. उन्होंने कहा कि वह मॉडलिंग के क्षेत्र में वह अपने करियर को बढ़ावा देना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि मुंबई में शिफ्ट कर किसी सीरियल से फिलहाल काम स्टार्ट करेंगे. उसके बाद आगे फिल्मी दुनिया में भी किस्मत आजमाएंगे. हर्षदीप की पढ़ाई धनबाद डिनोवली से क्लास 8 तक हुई है. क्लास 9 से 12 तक की पढ़ाई चंडीगढ़ में अपने नाना के पास रहकर की है. उनका अमेजॉन में सलेक्शन हुआ था. वहीं पर उनका रैंप शो में पहले चयन हुआ और फिर दिल्ली में आयोजित मिस्टर झारखंड कांटेस्ट में उनका सलेक्शन हुआ है. हर्षदीप के पिता सत्यजीत सिंह ने बताया कि वह एक उद्यमी हैं. उनके बेटे का मिस्टर झारखंड बनने से वह बहुत खुश है. आगे उनका बेटा फिल्मों में अपना करियर बनाए यही उनकी इच्छा है.