धनबाद: रंजय सिंह हत्याकांड को लेकर गुरुवार को हर्ष सिंह कोर्ट में पेश हुए. रंजय सिंह हत्याकांड में अदालत ने आरोपी हर्ष सिंह को सशरीर अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया था. इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में सुनवाई हुई. अदालत में यह मामला अभियोजन साक्ष्य के लिए चल रहा है. बता दें कि अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत में कुछ दिन पूर्व किसी गवाह को पेश नहीं किया गया था. इसके बाद अदालत ने अभियोजन पक्ष को गवाह प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.
इससे पूर्व अदालत ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अर्पित श्रीवास्तव को अदालत में गवाही के लिए बुलाया था. अभियोजन पक्ष द्वारा अदालत को बताया गया कि टीआई परेड कराने वाले प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अधिकारी अर्पित श्रीवास्तव फिलहाल डाल्टेनगंज में पदस्थापित हैं. अदालत ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अर्पित श्रीवास्तव को अदालत में उपस्थित करने का निर्देश अभियोजन पक्ष को दिया है. इस मामले को लेकर हर्ष सिंह ने मीडिया को बताया कि आज कोर्ट में सशरीर पेश हुए हैं जहां न्यायिक प्रक्रिया के उपरांत अगली तारीख को मुकर्रर की गई है.
ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी प्रेम प्रकाश को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, HC ने खारिज की जमानत याचिका