रांची: रांची नगर निगम ने स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहर में आयोजित दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पण्डालों के लिए स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का अयोजन कराया था. जिसमें हरमू के पंच मंदिर पंडाल को स्वच्छता में टॉप मार्क्स मिला है. 170 नंबरों के साथ पंच मंदिर, हरमू दुर्गा पूजा समिति (वार्ड सं. 26) ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं दूसरे नंबर पर महावीर मंदिर, जोड़ा तालाब, इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी (वार्ड सं. 09) का पंडाल रहा. जिसे स्वच्छता में 140 नंबर मिले है. वहीं तीसरे नंबर पर श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति, CMPDI गोंदा टाउन (वार्ड सं 02) है, जिसे 123 नंबर मिले है.
जोड़ा तालाब
ये है इनाम की राशि
स्वच्छता के विभिन्न मानकों पर कुल 200 अंक निर्धारित किये गये थे. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले पूजा पंण्डाल को 25000, दूसरे स्थान के लिए 15000 और तीसरे स्थान के लिए 10000 रुपये का प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. रांची नगर निगम की टीम ने 20.10.2023 से 25.10.2023 तक विभिन्न पण्डालों का भ्रमण कर निर्धारित मानकों के आधार पर मूल्यांकण किया था. विभिन्न दुर्गा पूजा पण्डालों को प्राप्त अंकों के आधार पर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान मिला है.