रांची: गुरुवार रात से रांची में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे नदी तालाबों का जलस्तर बढ़ गया है. रांची के अरगोड़ा चौक के पास तालाब के ओवरफ्लो होने से सड़कों पर पानी भर गया है. राजधानी की सबसे वीआईपी मानी जाने वाली हरमू रोड यानी रांची राजपथ भी पानी में डूब गया है. हरमू से अरगोड़ा की तरफ जाने वाली रोड के दाहिने तरफ पानी भर गया है.इसके कारण सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है, जिसके चलते ट्रैफिक डायवर्ट हो गया है.
पहले भी होता रहा है जलजमाव
बता दें कि डाउन एरिया के कारण इस रोड पर हल्की बारिश के बाद पहले भी जल जमाव होता रहा है. लेकिन इस बार तालाब के ओवरफ्लो होने के कारण स्थिति थोड़ी गंभीर हो गई है. आस पास की दुकानों में भी पानी घुस जाने के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. खास बात ये है कि ये शहर की वीआईपी रोड है. इसी रास्ते से राज्य के मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्री और आला अधिकारी प्रोजेक्ट भवन जाते हैं. समझा जा सकता है कि जब इस अतिमहत्वपूर्ण रोड का ये हाल है तब राजधानी के दूसरे सड़कों का क्या हाल होगा.
राजधानी के कई इलाकों में जल जमाव
रांची में मूसलाधार बारिश के कारण हरमू रोड के अलावे कई ऐसे सड़क हैं, जिस पर पानी भरने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड में संजीवनी नगर के पास सड़क पर इस कदर पानी जमा हुआ है कि प्रशासन ने वहां से आवागमन रोक दिया है. इसके अलावे रिंग रोड से जुड़ने वाला पंडरा बाजार में भी सड़क पर पानी की धारा बह रही है जिससे वहां से गुजरने वाले लोग परेशान हैं.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम केंद्र रांची ने 30 जुलाई 2021 को अगले 24 घंटे के लिए राज्य के उत्तरी और मध्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनीजारी की थी. राज्य के दक्षिणी-पूर्वी जिलों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी, राज्य के बाकी हिस्सों में भी अच्छी बारिश की संभावना है.