कोलंबो : श्रीलंका में राजनीतिक गतिविधियाँ तेजी से बढ़ रही हैं. राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने बीती रात संसद भंग कर दी और संसदीय चुनाव की घोषणा की. चुनाव 14 नवंबर को होंगे, जबकि नामांकन प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू होगी और 11 अक्टूबर तक चलेगी. नए संसद सत्र की शुरुआत 21 नवंबर को होगी.

इस बीच, हरिनी अमरसूर्या को श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है, जो देश की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं. 54 वर्षीय अमरसूर्या ने प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने का स्थान लिया और उन्हें न्याय, शिक्षा, श्रम, उद्योग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य तथा निवेश मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

राष्ट्रपति ने अपने मंत्रिमंडल में चार सदस्यों को शामिल किया है और विभिन्न मंत्रालयों की जिम्मेदारियां संभाली हैं. सभी राजनीतिक दल अब चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.

Also Read: Womens T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया UAE रवाना, हरमनप्रीत कौर बोलीं- “हम बनेंगे चैंपियन”

Share.
Exit mobile version